News
जिला प्रशासन की सख्ती के बाद हॉल में बैठे है संत, लगा है धर्मसंसद का बैनर
हरिद्वार। जूना अखाड़े में 19,20 ओर 21 दिसंबर, को होने जा रही तीन दिवसीय धर्म संसद को जिला प्रशासन की अनुमति न मिलने के बाद जूना अखाड़े में लग रहे टेंट और हलवाइयों को हटा दिया गया, इसके बाद धर्म संसद के मुख्य आयोजक जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद ने बंगलामुखी यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद सुप्रीम कोर्ट तक पद यात्रा करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जबरन उनके कार्यक्रम को अनुमति नहीं दी गई जबकि उनका कार्यक्रम उनके अखाड़े में था। कार्यक्रम के लिए लगे टैट को हटाए जाने के बाद, स्वामी यदि नरसिंहानंद द्वारा अखाड़े के हाल में धर्म संसद का बैनर लगाकर बैठक की गई।