News
हॉस्पिटल में इलाज को पहुँचे गजराज, मची अफरा तफरी, देखें वीडियो


हरिद्वार। हरिद्वार के रिहायशी इलाकों में जंगली हाथियों के घुसने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को एक जंगली हाथी निजी अस्पताल में घुस आया। हाथी घुसने से अस्पताल में अफरा तफरी मच गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक एक जंगली हाथी जंगल से निकलकर हरिद्वार के जया मैक्सवेल अस्पताल में घुस आया। पहले हाथी ने अस्पताल की दीवार तोड़ी और फिर अस्पताल में दाखिल हो गया। हाथी को देखकर मौके पर अफरा तफ़री मच गई। अस्पताल के स्टाफ ने भागकर अपनी जान बचाई। हाथी के डर से आसपास के लोग अपनी छतों पर चढ़ गए। इसी बीच लोगों ने यह नजारा अपने मोबाइल में कैद कर लिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।