News

हिन्दुओ पर हो रहे अत्याचार नहीं रुके तो अखाड़ों के नागा करेंगें बांग्लादेश कूच

जरूरी पड़ी तो प्रयागराज कुंभ से पहले हम अपना कुम्भ बांग्लादेश में करेंगे:: श्रीमहन्त रविन्द्र पूरी

हरिद्वार।। बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार मंदिरों को लगातार तोड़कर जलाए जाने और छोटी बच्ची छोटी बच्चियों के साथ किए जा रहे हैं बलात्कार और लगातार हिंदुओं द्वारा वहां से किये जा रहे पलायन से संत समाज आहत है और संतो ने एलान किया है कि बंगलादेश के हिंदुओं की रक्षा के लिए नागा संन्यासियों की जरूरत है तो नागा सन्यासी बांग्लादेश कूच करने के लिए तैयार है और नागा संन्यासी प्रयागराज से कुंभ से पहले बांग्लादेश में कुंभ करने के लिए तैयार है संतों ने आज इस संबंध में जूना अखाड़ा मे बैठक कर यह घोषणा की है , संतों ने तीखा रोष व्यक्त किया है ,संतों ने कहा कि अब बहुत हो चुका है , हिंदुयों पर लगातार अत्याचार हो रहे है और वहां की अंतरिम सरकार या केंद्र सरकार द्वारा इनको रोकने के लिए कोई कदम नही उठाया गया है, अब समय आ गया है कि हिंदुयों की रक्षा के लिए कदम उठाया जाए और सनातन की रक्षा की जाए और संतो के पास शास्त्र और शस्त्र दोनों है और जरूरत के अनुसार इनका प्रयोग किया जाता है ।

जूना अखाड़े में हुई बैठक के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी महाराज का कहा कि बहुत दिन हो गए,, बहुत दिनों से यही हो रहा है रोज हिंदू मारे जा रहे हैं, छोटी-छोटी बच्चियों के साथ बलात्कार हो रहा है, हिंदू मंदिरों को जलाया जा रहा है हिंदुओं के घर जलाया जा रहे हैं हमारे जितने भी वहां के रहने वाले हैं उनका कत्लेआम हो रहा है अभी कल ही दिखाया जा रहा था कि एक बेचारा पुलिस में दरोगा था उसको मार दिया गया, कई ऐसे केशे जो हाईलाइट नहीं हुए हैं लेकिन वहां बहुत बुरा हाल हो रहा है, अब बर्दाश्त नहीं हो रहा है, हम सनातनी हैं ,हम संत हैं ,हम साधु हैं हम लोग साधु हैं और हमने सनातन की रक्षा के लिए संन्यास लिया हुआ है और हमारे महाराज जी श्रीमहंत हरि गिरि महाराज का से मेरी फोन पर बात हुई थी हम सब का यह कहना है कि अगर सरकार को नागायो की आवश्यकता है कुंभ मेले से पहले तो हम अपना कुम्भ बांग्लादेश में करेंगे क्योंकि कब बहुत ज्यादा हो चुका है और बांग्लादेश खाली मुसलमान का नहीं है जो हिंदू विरोधी है उनका नहीं है बांग्लादेश हमारा भी है हम सनातनियों का भी है हमारी जो 51 शक्ति पीठ है उसमें से पांच शक्तिपीठ हमारी बांग्लादेश में है हमारे हिंदू भी बांग्लादेश में जाते हैं और हमारे हिंदू भी जो बांग्लादेश में रहते हैं उनके साथ जो अन्याय हो रहा है अब हमारे से बर्दाश्त नहीं हो रहा है बहुत तकलीफ हो रही है, आंसू आ रहे हैं ,जब हम देख रहे हैं कि हिंदुओं के साथ इतना अन्याय हो रहा है और हम चुपचाप बैठे हैं मैं उन लोगों से पूछना चाहता हूं उन देशों से पूछना चाहता हूं और कि वह देश क्यों चुप है जो ह्यूमन राइट्स की बात करते हैं वह देश क्यों कुछ नहीं कह रहे हैं हमारा जो इंटरनेशनल मीडिया है वह बांग्लादेश में क्यों नहीं है मैं यह जानना चाहता हूं क्या जानबूझ पर हिंदुओं को मारा जाएगा, इसीलिए हम जितने संत महात्मा है सनातनी हैं सबको एकजुट होना पड़ेगा सभी सनातनियों को एकजुट होना पड़ेगा ,आगे चलकर न जाने कौन सा रास्ता अपनाना पड़े, इसीलिए हम सब एक होकर के हम सरकार से निवेदन करना चाहते हैं ,सरकार से अपील करना चाहते हैं कि तुरंत इसका हल निकाले और संतों की जहां भी आवश्यकता हो जहां भी हम लोग की आवश्यकता हो हम वहां तैयार हैं, अगर सरकार हमें कहती है कि बांग्लादेश जाना है तो हम बांग्लादेश भी जाने के लिए तैयार है ,हम सरकार के साथ हैं ,सरकार के फैसले के साथ हैं, हमारे सब अखाड़ो की बैठक होने जा रही है उसमें हम लोग सब चर्चा करेंगे , जितने संत महात्मा हैं सब सरकार के साथ हैं, सब सरकार के निर्णय के साथ हैं और जैसा भी होगा क्योंकि अब बहुत हो चुका है बहुत ज्यादा हो चुका है अब बर्दाश्त नहीं हो रहा है, हिंदू बच्चियों पर या हमने देखा की छोटी-छोटी बच्चियों के साथ अत्याचार हो रहा है, कैसे बर्दाश्त होगा इसीलिए हम सबको एक होना पड़ेगा सभी हिंदुओं को एक होना पड़ेगा कहीं आगे चलकर भारत में स्थिति ऐसी ना हो कि हमें भारत भी छोड़ना पड़ेगा इसके लिए सभी हिंदुओं को जागना होगा और मैं यह कहूंगा , जागो हिंदू जागो कहीं हमारा भारत भी कल आने वाले समय में बांग्लादेश ना बन जाए ,नागा लोग हमेशा जंग में कूदते आए हैं लेकिन जब से हमारा भारत का संविधान बना है तब से नागायो को जंग का पार्ट नहीं बनाया गया है उनको जंग के लिए रखा गया है लेकिन अब समय आ गया है कि अगर ऐसा होता है, जंग होती है तो जो भी हमें कार्य दिया जाएगा हम उसके लिए तैयार है ,हम लोग पीछे नहीं है हम लोग के हाथ में शास्त्र भी है और शस्त्र भी है दोनों चीज हमारे हाथ में है और जिसकी आवश्यकता होगी उसी से कार्य किया जाएगा हम सब जितने भी हिंदू है जितने सनातनी हैं सबको जागना होगा और यही प्रयास करना है कि भारत में भी कुछ सालों में ऐसी स्थिति बनने वाली है हमें जागना होगा हमें सनातन की रक्षा करनी होगी और सनातन की रक्षा के लिए हमें संन्यास लिया है हम लोग बने हैं हम संत बने इसके लिए सनातन की रक्षा करना सबसे पहला कर्तव्य हमारा है और उसके लिए हमारी जान जाए हमारे प्राण जाए हम उसके लिए तैयार हैं ।

जूना अखाड़े के सभापति अध्यक्ष श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराज का कहना है कि बांग्लादेश में जो अन्याय अत्याचार हिंदुओं के साथ हो रहा है वह अब गले तक पहुंच चुका है अब बर्दाश्त नहीं होगा और नागा संन्यासी सरकार का जैसा निर्देश होगा उसके साथ कंधे से कंधे मिला करके धर्म की रक्षा के लिए सनातन धर्म की रक्षा के लिए चाहे बांग्लादेश में कूच करना पड़े उसके लिए भी हम तैयार हैं लेकिन किसी भी प्रकार से हमारे हिंदुओं भाइयों की जो पीड़ा है उसको दूर किया जाए और वह सुखी समृद्ध हो और मैं सरकार से यह भी कहना चाहूंगा जो विधर्मी है जिन्होंने कत्लेआम चला रखा है हम लोग तो अहिंसा परमो धर्म वाले हैं हम कभी हिंसा नहीं चाहते, हम लोग शस्त्र और शास्त्र को जानते हैं ,जब शंकराचार्य जी ने यात्रा निकाली तब उन्होंने अपने हाथ में शास्त्र भी रखा और नागायो की फौज बनाकर शस्त्र भी रखा था जहां शास्त्र की आवश्यकता होगी वहां शंकराचार्य जी प्राप्त करेंगे और जहां शास्त्र की जरूरत होगी वहां नाग सन्यासी खड़े रहेंगे मैं सरकार से मानवाधिकार से बार-बार यह मांग कर रहा हूं कि शीघ्रता से हिंदुओं का पलायन रुके, हिंदुओं के ऊपर जो अन्याय अत्याचार हो रहा है वह रुके, बांग्लादेश में चाहे वह अंतरिम सरकार हो या सेना , उसके माध्यम से तत्काल हिंदुओं के ऊपर जो संकट आया वह अविलंब दूर होना चाहिए, मैं सारे साधु समाज 13 अखाड़े, अध्यक्ष , महामंत्री अखाड़े के सब एक साथ हैं और सबका एक स्वर से यही कहना है सनातन धर्म की रक्षा करना मेरा कर्तव्य है कि हम लोगों को उसके साथ खड़े हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button