

हरिद्वार। गंगा स्नान के लिए हरकीपौड़ी पहुंचे मेजर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। मेजर के लापता होने से हड़कंप मचा हुआ है। हरकत में आए पुलिस महकमे ने मेजर की तलाश के लिए युद्धस्तर पर अभियान छेड़ दिया है। आर्मी के मेजर रोहताश कल शुक्रवार को हरकीपौड़ी पर गंगा स्नान करने आए थे, जो मिसिंग बताये जा रहे हैं। नगर कोतवाली पुलिस ने कृपया आसपास के थानों से भी संपर्क किया है, वहीं CCTV भी खंगाले जा रहे हैं। उधर सेना पुलिस भी मेजर की तलाश में उनके संभावित ठिकानों और रिश्तेदारों से संपर्क में है।