उज्जैन में अखाड़ों को कुम्भ मेला लैंड पर पक्के निर्माण पर संतो सरकार के निर्णय का किया स्वागत
उज्जैन का विकास होने से उज्जैन में आर्थिक उत्थान भी होगा और मिलेगा एम्प्लॉयनमेन्ट :: श्रीमहन्त रविन्द्र पूरी
हरिद्वार। कुम्भ नगरी उज्जैन मेला क्षेत्र को भी हरिद्वार कुंभनगरी की तर्ज पर विकसित करने के मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार के फैसले का अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने स्वागत किया है और कहा है कि इस तरह से उज्जैन का विकास होने से उज्जैन में आर्थिक उत्थान भी होगा और एम्प्लॉयनमेन्ट भी मिलेगा सातः ही संतों को भी अध्यात्म के क्षेत्र में कार्य करने में और सहयोग मिल पायेगा और आध्यात्मिक नगरी के रूप में विकसित होगाऔर वहां पर विकास की गंगा बहेगी।
संतों की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्रपुरी ने इसका स्वागत करते इसे सनातन के लिए एक अहम कदम बताया है, बता दे कि एमपी सरकार ने कुम्भ मेला क्षेत्र में संतों और अखाड़ो को पक्के निर्माण की छूट दी है, उन्होंने मेला क्षेत्र के विकास में मध्य प्रदेश सरकार से भी संतों को सहयोग करने की उम्मीद व्यक्त की है, इस तरह से उज्जैन का विकास होने से उज्जैन में आर्थिक उत्थान भी होगा और एम्प्लॉयनमेन्ट भी मिलेगा सातः ही संतों को भी अध्यात्म के क्षेत्र में कार्य करने में और सहयोग मिल पायेगा और आध्यात्मिक नगरी के रूप में विकसित होगाऔर वहां पर विकास की गंगा बहेगी, श्रीमहंत रविन्द्र पुरी ने ही मध्य प्रदेश सरकार को इस संबंध में लिखकर पहल की थी।