धर्मनगरी में गंगा संग बह रही शराब की नदी, पुराने रानीपुर मोड़ से भूपरवाला तक एक ही गैंग का राज
कभी करता था शराब डिलेवरी, अब है उसी कारोबार का सरताज, सन्देशनगर से चला रहा धंधा
पूर्व आबकारी अधिकारी के तपस्थली वाले ठेके से उठाया जा रहा माल
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में एक और तो मां गंगा बह रही है तो वही धर्मनगरी हरिद्वार की शहर कोतवाली के भूपतवाला क्षेत्र से रानीपुर मोड़ तक अवैध शराब की नदी भी बह रही है, हम आज आपको धर्मनगरी के दिल हरकी पैड़ी क्षेत्र और उसके पास चलाये जा रहें अवैध शराब के कारोबार की विस्तार के साथ खबर देने जा रहे है, हमारे सूत्र के अनुसार हरिद्वार में शहर कोतवाली क्षेत्र के भूपतवाला से रानीपुर मोड़ क्षेत्र में दर्जन भर पॉइंट पर जो अवैध शराब का कारोबार चल रहा है वो ओर कोई नही इसी क्षेत्र में शराब की तस्करी में पहले से लिप्त एक सप्लायर , जिसने अपने कार्यालय कनखल के सन्देशनगर में बनाया हुआ है और जो अब इस कारोबार में क्षेत्र का मुखिया बन गया है, सूत्र के अनुसार इस क्षेत्र में जो शराब बेचने के लिए लाई जाती है वो गंगा पार स्थित एक नोकरी से स्तीफा दे चुके आबकारी अधिकारी के ठेके से लाई जा रही है, ओर पूरे रास्ते शराब वाले वाहन की चेकिंग ना हो इसके लिए बाकायदा खाकी ओर काली वर्दी वाले मित्रो को भी उनका हिस्सा हर महीने बिना नागा टाइम से पहुँच रहा है, अवैध शराब के कारोबार के बारे में ओर जानकारी देते हुए सूत्र ने बताया कि धर्मनगरी में यात्रा सीजन में काम अधिक रहता है जिसमें अधिक माल की खपत भी अधिक होती है, जहाँ आज कल रोज केवल 9000 देशी शराब पव्वो की खपत होती है वही सीजन में यह खपत 25 हजार तक रहती हैं , अगर एक पव्वे पर होने वाली बचत 38 रुपये है तो सीजन ओर बिना सीजन में होने वाली रोज की आमदनी का अंदाजा आप लगा ही सकते है। यह हिसाब तो केवल देशी शराब के है अगर अंग्रेजी शराब की बात करे तो वो अलग है, इतने बड़े लेवल पर चलने वाले अवैध शराब के इस धंधे की भनक पुलिस को ना हो इस पर यकीन करना थोड़ा कठिन है, या इसमें कौन कौन शामिल हैं यह जांच का विषय है। वही अगर बात करे कि किन स्थानों पर अवैध शराब बिक रही है उसमें, बस अड्डा,रेलवे स्टेशन, बिलकेश्वर कॉलोनी, चंडी घाट सहित भूपतवाला तक ओर भी कई पॉइंट हैं।।