पूर्व पार्षद की कमियां नहीं, अपनी योजनाओं पर करूँगी काम:: नीरज शाह
हरिद्वार। नगर निगम चुनाव 2025 के क्रम में वार्ड नंबर 25, आचार्यन से पार्षद पद हेतु कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी नीरज शाह पत्नी विक्रम शाह के मुख्य चुनाव कार्यालय का आज दिनांक 6 जनवरी को सेंट्रल बैंक दादूबाग, कनखल पर पूरी पूजा और विधि विधान से संपन्न हुआ। इस अवसर पर क्षेत्र के उनके सैकड़ों समर्थकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में भारी भीड़ से उत्साहित नीरजा शाह ने कहा की वो क्षेत्र में साफ सफाई, पथ प्रकाश और लोगों से जुड़ी हर समस्या का निदान कराएंगी। कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी की मेयर प्रत्याशी अमरेश देवी, महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग, संतोष चौहान,संजय पालीवाल , प्रदीप चौधरी, दीपिका लाहौरी, अरविंद शर्मा, आशा बहुगुणा, नितिन तेश्वर, विपन पेवल, रमन वशिष्ठ, उपेन्द कुमार,जयेश कौशल, शशि नौटियाल, रेखा पंत, प्रवीण भारद्वाज ,पूनम भारद्वाज ,मोहन , दीपक ,मानू, सुनीता ,निकिता, अभय शर्मा , शिवम ,अक्षय गोयल ,तानु वालिया ।