किरबी ने सीएसआर फण्ड से प्राथमिक विद्यालय में लगवाए वाटर कूलर, सीलिंग फैन ओर फर्नीचर
हरिद्वार। सीएसआर फंड के तहत किरबी कंपनी ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय नवोदय नगर में करीब पांच लाख रुपये कीमत से बच्चों के बैठने को क्लासरूम फर्नीचर, स्वच्छ पानी को वाटर कूलर, सीलिंग फैन सहित शिक्षकों को कुर्सियां मुहैया कराई गई।
इससे पहले अतिथियों ने दीप प्रज्वलित किया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर आंगतुकों का मन मोह लिया।
भाजपा विधायक आदेश चौहान ने कहा कि कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व एक व्यवसाय मॉडल है। जिसके तहत कंपनियां समाज और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के बजाय उसे बढ़ाने के तरीकों से काम करने का ठोस प्रयास करती हैं। उन्होंने कहा कि सीएसआर समाज को बेहतर बनाने और कंपनियों की सकारात्मक ब्रांड छवि को बढ़ावा देने में मदद करता है। उन्होंने किरबी कंपनी के पदाधिकारियों को प्रशंसा की।
उपाध्यक्ष मैन्युफैक्चरिंग अशोक कुमार किशन राव ने कहा कि सीएसआर में चार श्रेणियां शामिल हैं। पर्यावरणीय प्रभाव, नैतिक जिम्मेदारी, परोपकारी प्रयास और वित्तीय जिम्मेदारियां है। कंपनी संकल्पबद्ध है कि अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करें।
कंपनी के बी.रामचन्द्र राव उपाध्यक्ष मानव संसाधन ने अपने संबोधन में कहा कि सीएसआर के माध्यम से कंपनी समाज, प्रकृति और उस समुदाय को प्रत्यक्ष लाभ के माध्यम से दुनिया पर सकारात्मक प्रभाव डालने का प्रयास कर रही है। कंपनी अच्छे कार्यो को बढ़ावा दे रही है। इससे न केवल कंपनी सहमत हैं बल्कि कर्मचारियों की संतुष्टि बढ़ती है और कर्मचारियों की अवधारण मजबूत होती है।
कंपनी के उप महाप्रबंधक मानव संसाधन धीरेंद्र चौहान ने बताया कि विद्यालय में 15 सीलिंग फैन, छात्र छात्राओं के बैठने को 60 क्लासरूम फर्नीचर, एक वाटर टैंक और परफेक्शन सिस्टम, शिक्षकों के बैठने के लिए पांच कुर्सियां, एक पानी की टंकी और आठ स्टील रैक दी गई है। श्री चौहान ने कहा कि एक कंपनी अधिक पर्यावरण, नैतिक और परोपकारी रूप से केंद्रित होने की योजना बना सकती है।
प्रभारी प्रधानाध्यापक विनय कुमार ने बताया कि
विद्यालय में 204 बच्चे पंजीकृत है यह दूसरा सत्र है। अब विद्यालय में चार शिक्षक-शिक्षिकाएं है। उन्होंने बताया कि गर्मियों और सर्दियों में बच्चे टाटपट्टी पर बैठते थे। अब बच्चों और शिक्षकों के लिए पर्याप्त फर्नीचर हो गया है।
इस दौरान प्रवीन कौशिक उप महाप्रबंधक मेंटेनन्स, संजीव श्रीवास्तव सहायक महाप्रबंधक स्टोर, विपिन जैन वरिष्ठ प्रबंधक वित्त एवं लेखा, राजेश कुमार प्रबंधक मानव संसाधन, सिंह पाल सिंह सैनी आदि मौजूद रहे।