लालढांग में एक बार फिर अवैध खनन का बड़ा खेल जारी, किसकी है मिली भगत


100 कुंतल की रॉयल्टी पर निकाला जा रहा 400 कुंतल माल
हरिद्वार( आश्रुति)। खनन ओर विशेष तौर पर अवैध खनन के लिए मशहूर क्षेत्र लालढांग में इन दिनों एक बार फिर अवैध खनन का खेल चल रहा है जिसमें नोयडा से आये खनन माफियाओं द्वारा रिवर रिसाइक्लिंग ने नाम पर 100 कुंतल माल की रॉयल्टी पर नदी में जेसीबी ओर पोखलेंड उतार कर 400 कुंतल से अधिक माल निकाला जा रहा है जिसको क्षेत्र के आस पास के ही स्टोन क्रशर ओर स्क्रीनिंग प्लांट पर डाला जा रहा है, सूत्रों की माने तो लालढांग क्षेत्र में चल रहे इस अवैध खनन के खेल में वन ओर राजस्व विभाग के अधिकारियों की मिली भगत भी सामने आ रही है, जिस कारण की खनन माफिया बेखौफ होकर 9 बीघा जमीन के पट्टे को खोदने के बाद आस पास की जमीन पर भी नदी का सीना चीर हरण कर रहे है। सूत्रों ने यह भी बताया कि इस अवैध खनन के लिए तय मशीनों से कही ज्यादा मशीने लगाई गई है।
अब देखना यह होगा कि खबर छपने के बाद जिले के नए जिलाधिकारी क्या एक्शन लेते है।