A ओर B में से कौन सी धारा चुनेंगे पूर्व विधायक धर्मगुरु
हरिद्वार। ज्वालापुर विधानसभा सीट से विधायक रहे धर्म गुरु सुरेश राठौड़ की कथित प्रेमिका अब उनके गले की फांस बनती नजर आ रही है सोशल मीडिया पर अपने ओर पूर्व विधायक को लेकर वीडियो डालने वाली फिल्म अभिनेत्री उर्मिला ने एक बार फिर सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए , पूर्व विधायक के साथ अपनी शादी को दो साल होना बताते हुए अपने रिश्ते को लेकर पूर्व विधायक को इसारो इसारो में धारा 376 या 494 में से चुनने की धमकी तक दे डाली हैं। आप देखना दिलचस्प होगा कि अभिनेत्री पर पहले से मुकदमा दर्ज कराने वाले पूर्व विधायक जी क्या कदम उठाते है।