![](https://mayakathan.com/wp-content/uploads/2025/01/20250111_182542-780x470.jpg)
![](https://mayakathan.com/wp-content/uploads/2025/01/20250111_182542-1024x1024.jpg)
बड़ी संख्या में पहुँचे क्षेत्र और पार्टी के वरिष्ठ लोग
हरिद्वार। नगर निगम हरिद्वार का चुनाव धीरे धीरे अपने चरम पर आ रहा हैं , मेयर प्रत्याशी के साथ साथ पार्षद प्रत्याशी भी अपनी अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रहे है, इसी कड़ी में आज नगर निगम हरिद्वार के वार्ड 23 से कांग्रेस की मजबूत और शिक्षित प्रत्याशी श्रीमती शालू आहूजा ने अपने चुनावी कार्यालय खोला। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्र वरिष्ठ लोगों ने कार्यालय उद्धघाटन पर पहुँच कर कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती शालू आहूजा को अपना समर्थन दिया, कार्यालय उद्धघाटन में पहुँची भीड़ को देख कांग्रेस प्रत्याशी खासी उत्साहित दिखाई दी, उन्होंने कहा कि वे अपने क्षेत्र की जन समस्याओं के साथ साथ शिक्षा के क्षेत्र के लिए भी कार्य करेंगी। कार्यालय उद्धघाटन के अवसर पर कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी श्रीमती अमरेश बालियान के साथ साथ ज्वालापुर विधायक रविबहादुर सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता जिनमें पूर्व राज्यमंत्री संजय पालीवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप चौधरी शामिल रहे।