प्रदर्शनी के दूसरे दिन कुमाउँनी उत्पादक महिलाओ में दिखा उत्साह
देहरादून 05/10/24। एशिया अग्रि हार्टी एंड ऑर्गेनिक प्रदर्शनी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकल फ़ॉर वोकल, थीम को आगे बढ़ाने का काम कर रही है , यह कहना है उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का। प्रेमचंद अग्रवाल आज एस.जी.एन. पी.एन. इंटर कॉलेज में चल रही तीनदिवसीय वाइब्रेंट उत्तराखंड प्रदर्शनी में पहुँचे थे। प्रदर्शनी में पहुँचे कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि प्रदर्शनी उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों को वैश्विक बाजार में एक बेहतर मौका दे रही है। प्रदर्शनी में उत्तराखंड के दूर दराज से स्थानीय उत्पाद लेकर आई महिलाएं यहाँ मिल रहे रुझानों से खासी उत्साहित नजर आई। तो वही प्रदर्शनी के आयोजको का भी मानना है कि यह प्रदर्शनी उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों को वैश्विक स्तर पर पहचान बनाने का एक अच्छा मौक़ा दे रही है।
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल आज शनिवार को एस.जी.एन. पी.एन. इंटर कॉलेज में चल रही तीनदिवसीय एशिया अग्रि हार्टी एंड ऑर्गेनिक प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुँचे थे जहाँ उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि यह प्रदर्शनी उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों एक अच्छा प्लेटफॉर्म दे रही है , उन्होंने कहा कि इस परदेसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कही गई लोकल फ़ॉर वोकल वाली बात साफ झलती है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में गढ़वाल ओर कुमाऊं के दूर के स्थानीय उत्पादों को लेकर राजधानी देहरादून पहुँची महिलाएं भी प्रदर्शनी में आ रहे लोगों के रूझानों से बहूत उत्साहित नजर आ रही हैं। वहीं कुमायूँ बागेश्वर से प्रदर्शनी में अपने स्थानीय उत्पाद लेकर पहुँची श्रष्टि कहती है कि जहाँ स्थानीय बाजार में उनके उत्पाद बिकने में देरी होती है तो वही ऐसी प्रदर्शनियों से उनका सामान अधिक ओर उचित दाम पर बिक जाता हैं। प्रदर्शनी के मुख्य आयोजक भारत बालियान क्या कहना था कि यह प्रदर्शनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा स्थानीय उत्पादों को आगे बढ़ाने के चलाई जा रही योजनाओं और उत्पादों को राष्ट्रीय ही नही एक वैश्विक स्तर का प्लेटफार्म दे रही है।