हरिद्वार। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी को भी अपने शरीर के लिए समय ही नहीं है ऊपर से हमारा खानपान ही कुछ ऐसा हो चला है कि हम अपने शरीर के ही दुश्मन हो चले है, ऐसे में शरीर को एक मंदिर मान आपके शहर में युवाओं की पहली पसंद बने बॉडी फिटनेस जिम को आज 7 साल हो गए है इन सात सालों में जहाँ कुछ युवाओं ने बॉडी बिल्डिंग में अपनी पहचान बनाई है तो वही सैकड़ों युवक – युवतियां यहाँ से जिम कर के अपने शरीर को फ़ीट रखे हुए है। आज मंगलवार 3 दिसंबर को कनखल के हनुमान गड़ी स्थित बॉडी फिटनेस जिम में सात साल पूरे होने पर जिम के मालिक और ट्रेनर, शिवम खत्री एवं रवि खत्री के साथ विकास गर्ग, मुकुल पराशर, अमित शर्मा आदि ने केक काट कर सभी को बधाई दी।
Related Articles
Check Also
Close
-
एस0एम0जे0एन0 (पीजी) कॉलेज में निकाली गई तिरंगा यात्राAugust 13, 2024