हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में जहां हर तरफ धर्म और आस्था की गंगा बहती तो वहीं ठीक मित्र पुलिस के नाक के नीचे सट्टे और खाईबाडी का धंधा फल फूल रहा है। सट्टे खाई बाडे के इस खेल की क्षेत्र के युवाओं में इस तरह की लत लग गयी है कि खेल खेलने वाले तो बर्बाद हो ही रहें है उनके परिवार भी आर्थिक तंगी का शिकार हो चले है जिससे कही ना कही अपराध का ग्राफ भी बढता है क्योंकि अपनी इस लत के चलते कई बार युवा अपराध की और बढ चलते है।
नाम ना बताने की शर्त पर हमारे सूत्र ने बाताया कि धर्मनगरी हरिद्वार की उपनगरी ज्वालापुर के कड़च्छ मौहल्लें में इन दिनों काली के नाम से मशहूर महिला सट्टा माफिया द्वारा क्षेत्र में पर्ची सट्टा चलाया जा रहा है सूत्रों की माने तो काली का यह पर्ची का धंधा छोटा नाम का र्गुगा चलाता है मजेदार बात यह है कि पर्ची के इस खेल को चिड़िया कबूतर या मस्कली के नाम से जाना जाता है,और भी मजेदार बात यह है कि पर्ची के इस खेल में हिन्दूओं की आस्था के केन्द्र गौ माता की फोटो आने पर 100 रूपये के 1000 रूपये दिए जाते है। खबर लिखे जाने के बाद पुलिस इस क्षेत्र में इन सट्टा माफियाओं पर क्या कार्यवाही करते यह देखने वाली बात होगा।
फ़ाइल वीडियो::>>>