भगतसिंह चौक पर सामुदायिक केंद्र तो बन नही पाया, खोखे में पुलिस के मदद से चल रहा सट्टा
कुछ समय काम बंद होने के बाद, दो दिन पूर्व हुआ का झोपड़ी में ट्रायल, ट्रायल की वीडियो जल्द होगी वाइरल
हरिद्वार। धर्मनगरी में सट्टे ओर खाईबाड़ी का धंधा खूब फल फूल रहा है, धर्मनगरी का कोई भी क्षेत्र इन सट्टा माफियाओं से अछूता नही रहा है, भेल रानीपुर के भगतसिंह चौक के पास खाली पड़े मैदान में खोखे में चल रहा है सट्टे का कारोबार।
आपको बताते चले कि रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के भगतसिंह चौक के पास खाली पड़े मैदान में सामुदायिक केंद्र तो बन नही पाया लेकिन टूटे फूटे खोखे में सट्टे की खूब पर्चियां बट रही है, अगर बात करें सट्टा माफिया की तो सूत्रों के अनुसार सट्टा बाजार में यह माफिया शैकी के नाम से पहचाना जाता हैं। बताया यह भी जा रहा है कि शैकी पिछले काफी सालों से सट्टे के कारोबार में संलिप्त हैं, सूत्र यह भी बताते है कि भगतसिंह के पास चल रहे इस सट्टे के कारोबार का एक हिस्सा संबंधित क्षेत्र की पुलिस को भी जाता हैं जिस कारण सब पता होने के बाद भी सट्टे का कारोबार दिन दुगनी रात चौगनी तरकी कर रहा है। अब देखना यह होगा कि खबर के बाद क्या जिले की पुलिस इस पर कोई कार्यवाही करती है कि नहीं।।