हरिद्वार। देवभूमि भैरव सेवा संगठन द्वारा संगठन जिला कार्यालय पर एक बैठक संपन्न हुई जिसमें सबसे पहले कहा गया है कि जिला प्रशासन हरिद्वार चाइनीस मजे पर अपनी नजर रखें जो दुर्घटनाएं हो चुकी हैं यह दोबारा ना हो सभी परिवार के लोग अपने बच्चों को बताएं कि चाइनीस मांझा खतरनाक है इसे जान भी जा सकती है इसी कार्यक्रम में महिला मोर्चा का गठन किया गया जिसमें की सहमति से संगठन के सभी पदाधिकारी ने महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष पद के लिए शिल्पी ग्रोवर को जिला अध्यक्ष मनोनीत किया और संगठन के महिला मोर्चा की शहर अध्यक्ष मधुर नौटियाल शर्मा जी को शहर अध्यक्ष मनोनीत किया गया जिसमें सभी संगठन के पदाधिकारी ने हमारी बहनों ने ताली बजाकर माला पहनकर स्वागत किया हमारे जिला अध्यक्ष शिल्पी ग्रोवर जी ने कहा कि हम अपने हरिद्वार की धर्म नगरी कीमर्यादा के लिए सभी बहने संघर्ष जारी रखेंगे हरिद्वार का स्वरूप खराब नहीं होने दिया जाएगा और हमारी महिला मोर्चा की शहर अध्यक्ष नौटियाल जी ने कहा कि यह हरिद्वार धर्म नगरी है किसी को भी इससे खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा हम अपनी बहन बेटियों की रक्षा के लिए जन समस्याओं के लिए सड़कों पर हमेशा संघर्ष करती रहेगी बैठक में उपस्थित हमारी बहन ने वी भाई सपना ठाकुर शारदा ठाकुर काजल राजपूत उषा कंडारी एकता मूर्ति सलूजा मंजू तिवारी चरणजीत पाहवा जिला अध्यक्ष बक्शी चौहान जिला महामंत्री अनिल सैनी कार्यकारिणी जिला अध्यक्ष दिवाकर वर्मा जिला उपाध्यक्ष मोहित सैनी युवा मोर्चा मंत्री विकी प्रजापति संचित ग्रोवर श्याम सुंदर शर्मा विजेंद्र पवार दीपक साहनी उपस्थित हुए सभी पदाधिकारी ने सबका मिठाई बात कर शिल्पी ग्रोवर जी का नौटियाल शर्मा जी बधाई दी मेरा कहना यह है कि हमारा संगठन हमारे जिला अध्यक्ष बक्शी चौहान जी के नेतृत्व में धर्म नगरी के लिए हमेशा दिन-रात सड़क पर कार्य करता रहेगा।
Related Articles
Check Also
Close