

प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे को बताया सही, कहा पहले हो जाना चाहिए था
हरिद्वार। इन दिनों उत्तराखंड की सियासत में हलचल मची हुई है जहां कल शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा इस्तीफा दिया गया तो वहीं अब उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल पहले तो मीडिया के सामने उस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बच्चे लेकिन बाद में जाते-जाते जो उन्होंने कहा वह सुनकर हर कोई आश्चर्य चकित हो गया।
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति ने खुद से इस्तीफा दिया है उसे पर मेरी प्रतिक्रिया देना सही नहीं है यदि मैं ऐसा कहता हूं कि उन्होंने सही कहा किया तो वह भी गलत होगा लेकिन मेरा मानना है कि अगर यह बहुत पहले हो जाता तो इतना बखेड़ा खड़ा नहीं होता।
आपको बता दे कि आज कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल हरिद्वार के जगदगुरू आश्रम में जगद्गुरु शंकराचार्य राज राजेश्वराश्रम में से मुलाकात करने पहुंचे इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी धार्मिक विषयों पर चर्चा हुई है।