

कॉलोनी में पूर्व पटवारी की भी साझेदारी
हरिद्वार।। आज कल हरिद्वार में जमीनों के रेट आसमान छू रहे है जिस कारण हरिद्वार में अवैध कॉलोनियों की बाढ़ से भी देखी जा सकती है, इसी कारण प्रोपर्टी के काम मे भू माफिया भी प्रोपर्टी डीलर बन गए है जो अपने फायदे के लिए सरकारी जमीनों पर कब्जे से भी गुरेज नही कर रहे है,
ताजा मामला हरिद्वार के थाना श्यामपुर क्षेत्र का सामने आया है जहाँ सज्जनपुर पीली गॉव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने प्रोपर्टी डीलर पर चक रोड पर कब्जा ना करने को कहना भारी पड़ता दिख रहा है, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुनील पाल ने प्रोपर्टी डीलर पर फोन पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देकर सुरक्षा की मांग की है।
मामले में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुनील पाल का कहना है कि गॉव के निवासी नरेश कुमार यादव ओर पुरुषोत्तम प्रोपर्टी डीलर का काम करते है जिनके द्वारा क्षेत्र में कॉलोनी काटी जा रही है जिसके पास से ग्राम सभा की चक रोड जा रही है जिस पर कब्जे को लेकर कई बार उक्त लोगो को मना किया गया और पटवारी के द्वारा भी जमीन की पैमाइश कराई गई लेकिन उसके बाद भी उक्त प्रोपर्टी डीलरों द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है जिसका उनके द्वारा विरोध किया गया तो नरेश कुमार द्वारा उनको फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई जिसकी तहरीर भी उनके द्वारा पुलिस को दी गई है।
हालांकि जब उक्त मामले की जानकारी प्रोपर्टी डीलर नरेश यादव से ली गई तो उनके द्वारा यह तो कबूल किया गया कि उनके द्वारा फोन पर प्रधान प्रतिनिधि को धमकाया गया है पर उनके द्वारा किसी भी तरह से कोई अवैध कब्जा नही किया गया है, बल्कि उनके द्वारा उल्टा ही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पर जबरन दबाव का आरोप लगाया गया।
हालांकि मामले की सत्यता कुछ भी हो पर प्रोपर्टी डीलर द्वारा फ़ोन पर धमकाने की आडियो खूब वायरल हो रही है।
वही क्षेत्र के पटवारी सुभाष का कहना है कि चक रोड पर किसी प्रकार का कोई कब्जा नहीं होने दिया जायेगा, उनका कहना था कि प्रोपर्टी डीलरों द्वारा जो कॉलोनी का नक्शा बनाया गया है उसमें चक रोड छोड़ी गई है जबकि मौके पर जो दीवार थी वो चक रोड पर आरही थी जिसपर निशान बना दिये गया थे।