गुरुकुल डीम्ड विश्वविद्यालय के MBA छात्रों ने फैकल्टी में की तालाबंदी, देखें वीडियो
टीचर पर लागये छात्रा को परेशान करने के गंभीर आरोप, टीचर निलंबित
हरिद्वार।। गुरुकुल विश्वविद्यालय के प्रबंध अध्ययन संकाय में उसे समय हंगामा खड़ा हो गया जब फैकल्टी के छात्रों ने फैकल्टी के स्टाफ और टीचर्स को फैकल्टी में बंधक बना लिया। छात्रों ने प्रबंध अध्ययन संकाय के फैकल्टी टीचर अनंत मलिक पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनको निष्कासित करने की मांग की। फैकल्टी के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं छात्रों का कहना था कि फैकल्टी टीचर अनंत मलिक के द्वारा फैकल्टी की एक छात्र को लगातार परेशान किया जा रहा है छात्रों ने आरोप लगाया कि आनंद मालिक द्वारा फैकल्टी की छात्रा को फोन पर बार-बार मैसेज कर कर प्रताड़ित किया जा रहा है जिसका विरोध करने पर अनंत मलिक वाले द्वारा छात्रा और उसके परिजनों को फेल करने की धमकी दी जा रही है, प्रदर्शन कर रहे हैं छात्रों को समझने के लिए गुरुकुल विश्वविद्यालय और प्रबंध अध्ययन संकाय के चीफ प्रोटेक्टर द्वारा समझाने का प्रयास किया गया लेकिन प्रदर्शन कर रहे हैं छात्र आरोपित टीचर के निष्कासन से कम मानने को तैयार नहीं हो रहे थे।
इसके बाद गुरुकुल विश्वविद्यालय प्रबंध समिति द्वारा आरोपित अध्यापक को जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया गया इसके बाद छात्रों ने फैकल्टी में लगाए गए ताले को खोला। इससे पहले के चीफ प्रॉक्टर ब्रह्मदेव ने बताया कि छात्रों की मांग पर मामले की जांच के लिए एक समिति बनाई गई है जो मामले की जांच करेगी।