News

हरिद्वार में स्कूली छात्रों ने मचाया हुड़दंग, स्टंटबाजी के साथ की फायरिंग, 70 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, देखें वीडियो

हरिद्वार। हरिद्वार के भेल क्षेत्र में अज्ञात युवकों ने जमकर हुड़दंग मचाया। कारों से खतरनाक स्टंट किए और जमकर हवाई फायरिंग भी की। सोशल मीडिया पर हुड़दंग बाजी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल हुआ तो हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मामले का संज्ञान लिया और पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसएसपी के निर्देश पर रानीपुर कोतवाली पुलिस ने करीब 70 अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। वायरल वीडियो के आधार पर अज्ञात युवकों की पहचान की जा रही है।

बताया जा रहा है कि हुड़दंग मचाने वाले युवक रानीपुर के एक नामी स्कूल के छात्र हैं। दो दिन पहले उन्होंने सिडकुल स्थित एक फाइव स्टार होटल में फेयरवेल पार्टी मनाई। उससे पहले छात्र भेल के स्टेडियम के पास एकत्र हुए और कारो का काफिला लेकर सड़क पर चल पड़े इसके साथ ही भेल क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया। कारों से स्टंट करने के साथ ही हवाई फायरिंग भी की। वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने इसका संज्ञान लिया और अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह ने खुद पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए रानीपुर पुलिस को एक्शन लेने के सख्त निर्देश दिए। जिसके बाद एसआई देवेंद्र पाल की तरफ से 60 70 हुडदंगियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। आरोप है कि खुलेआम फायरिंग करने के साथ-साथ आदर्श आचार संहिता का भी उल्लंघन किया गया। काफिला लेकर उत्पात मचाने से आमजन की सुरक्षा को भी खतरा पैदा हुआ है ।कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि वीडियो के आधार परआरोपियों को चिन्हित किया जा रहा है ,जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बिल्कुल भी नहीं करने दिया जाएगा ,सभी के खिलाफ कार्रवाईहोना तय है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button