पायलट बाबा की संपत्ति मामले में नया मोड़, दत्तक पुत्र ने किया षोडशी के बाद बड़े खुलासे का दावा
जूना अखाड़े के फार्मूले के बाद भी पूरी तरह शांत नही क्या मामला
हरिद्वार।। 21 अगस्त को महायोगी पायलट बाबा का मुम्बई के कोकिला बेन हॉस्पिटल में देहांत हो गया था, बाबा के देहांत के बाद उनकी संपत्ति पर विरासत को लेकर 4 अलग अलग संतो का नाम चल रहा था, हालांकि जिसके बाद विवाद से बचने के लिए जूना अखाड़े द्वारा नया फार्मूला निकलते हुए एक रास्ता जरूर निकाला गया लेकिन अब भी विरोध के स्वर दबे जरूर है पर शांत नही हुए है, सूत्रों की माने तो बाबा की षोड़शी पर जूना अखाड़े द्वारा निकाले गए फार्मूले से असंतुष्ट संत नया खुलासा कर सकते है। यह असंतुष्ट सन्त ओर कोई नहीं अपने आप को पायलट बाबा का दत्तक पुत्र बताने वाले महामंडलेश्वर संजय गिरी महाराज है जिन्होंने अपनी जान का खतरा बताते हुए एसएसपी हरिद्वार सहित मुख्यमंत्री से अपनी सुरक्षा की मांग की है , साथ ही उन्होंने बाबा की मौत के कारणों पर भी गंभीर सवाल खड़े किये है। इसके साथ ही उनके द्वारा पायलट बाबा के ट्रस्ट में अचानक से आये ट्रस्टियों की जांच की मांग को एक पत्र भी पुलिस प्रशासन को भेजा गया है।।